देहरादून में कचरे के उठान के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक बड़ा एक्सन लिया है। जिलाधिकारी ने पुराने टेंडर्स को निरस्त कर सफाई के लिए नए टेंडर मंगाए हैं। अबतक देहरादून नगर निगम के 47 वार्डों से डोर-टू-डोर कचरा उठाने का जिम्मा वाटरग्रेस कंपनी के पास है और अन्य 26 वार्डों से कचरा उठान का जिम्मा इकोनवेस्ट मैनेजमेंट के पास है।
देहरादून में कचरे को उठाने की व्यवस्था काफी लचर नजर आती है और कचरा उठाने वाली डोर-टू-डोर व्यवस्था में काफी लंबे समय से बहुत अधिक शिकायतें भी देखने को मिल रही हैं लिहाजा इन सभी पहलुओं और समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने पुराने टेंडरों को रद करके नए टेंडर्स को आमंत्रण दिया है ताकि शहर में कचरा उठान की व्यवस्था को दुरुस्त की जा सके और नागरिकों को अच्छी सुविधाएं प्राप्त हो सके।
मानक अनुसार नंही उठाया कूड़ा तो लगाया अर्थदंड
जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपने पदभार ग्रहण करते के साथ ही दून में कूड़े की समस्या पर कड़ा रुख अपनाना शुरु कर दिया था जिसमें उन्होने कचरा उठाने वाली कंपनियों पर जो कि निर्धारित मानक के अनुसार कचरा नंही उठा रही थी उनपर अर्थ दंड भी लगाया, परंतु अर्थ दंड भरने के बाद भी दोनों कंपनियों के काम पर कोई भी फर्क नजर नंही आया और नागरिकों की समस्या जस की तस बनी रही। इन्ही सब परेशानियों को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने पुराने टेंडरों को रद्द करके नए टेंडर्स को आमंत्रण दिया है। अब वाटरग्रेस कम्पनी तथा इकोनवेस्ट मैनेजमेंट से से डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य वापस लिया जा रहा है।