भारत के महानगर इस वक्त एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे हैं जिसका पूर्णत: उपचार करना सरकार के लिए भी एक चुनौती बना हुआ है, हांलांकि इस बीमारी के उपचार के लिए सरकार ने काफी महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं, आपको बता दें यह बीमारी कुछ और नहीं बल्कि प्रदूषण है। प्रदूषण से जहां एक ओर देश के बड़े-बड़े महानगर ग्रसित हैं तो वहीं अधिकतर राज्यों के अधिक आबादी वाले जिले भी प्रदूषण की चपेट में आए हुए हैं। यही हाल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के भी हैं, जो आए दिन बढ़ रहे प्रदूषण में अपनी चमक को खोती जा रही है। देहरादून में वर्तमान समय पर 8 से 10 लाख लोग निवास करते हैं, स्वाभाविक है कि इतनी अधिक आबादी के आवागमन के लिए वाहनों की आवश्यक्ता भी पड़ेगी, लिहाजा यही वाहन देहरादून की आबोहवा में धीरे -धीरे जहर घोलते जा रहे हैं। उत्तराखंड में चुनावी बिगुल भी बज चुका है, जिसके चलते आगामी 23 जनवरी को प्रदेश में निकाय चुनावों को संपन्न कराना तय किया गया है। निकाय चुनावों में वैसे तो प्रत्येक राजनीतिक दल के अपने-अपने वादे किए गए हैं लेकिन प्रदेश में पक्ष-विपक्ष के दो बड़े दल- भाजपा व कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो की झोली में एक बड़ा मुद्दा “प्रदूषण” को बनाया है, लिहाजा दोनों दलों ने दून जिले की जनता को विश्वास दिलाया है कि उनकी आगामी सरकार प्रदूषण के निपटान के लिए हर संभंव प्रयास करेगी।
प्रदूषण बना निकाय चुनाव मेनिफेस्टो का बड़ा मुद्दा
जैसा कि हमने आपको बताया कि निकाय चुनाव के बड़े मुद्दों में प्रदूषण भी शामिल है, लिहाजा राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के लिए राजनीतिक दल भी जिम्मेदार हैं। चूंकि राजनीतिक दल नगर निगम के बोर्ड का निर्माण करते हैं, जो कि शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों को पूर्ण करते हैं, लिहाजा नगर निगम के बोर्ड द्वारा हो रहे अनियंत्रित विकास ने शहर की आबोहवा का ही नक्शा बदल डाला है। ऐसे में देहरादून में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और विभिन्न स्रोतों से निकलने वाले प्रदूषक कण पदार्थ अब ज्यादातर समय हवा में ही तैरते रहते हैं।
भाजपा-कांग्रेस ने जताया हरित दून करनें का विश्वास
निकाय चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने प्रदूषण के मुद्दे को अहम बनाते हुए आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी प्रयास करेगी। लिहाजा इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों की पार्टियों के महापौर प्रत्याशियों ने शहर को हरा-भरा बनाने और प्रदूषण की रोकथाम को उपाय करने की बात कही साथ ही भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के घोषणा पत्र में हर वार्ड को ग्रीन वार्ड बनाने, पार्कों को विकसित करने, हरियाली सड़क अभियान आदि चलाने की बात कही गई है। तो वहीं, विपक्षी दल के कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल पहले दिन से ही दून में हर वर्ष ढाई लाख पौधे रोपने की बात कह रहे हैं। उन्होंने दून को हराभरा बनाने के लिए अपनी योजना बताई है।