उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक फॉर्च्यूनर में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार सड़क से लगभग 80 से 100 मीटर अंदर की तरफ मिली है। वंही मृतक के परिजनों ने मृतक के दोस्तो पर हत्या के गंभीर आरोप भी लगाऐ हैं, और परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में भी ले लिया है।
आपको बता दें मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल नगला के पास का है जंहा एक फॉर्च्यूनर कार में भीषण आग लग गई, जिससे गाड़ी के अंदर बैठे युवक की आग में जलकर मौत हो गई। गाड़ी से आग की लपटें निकलते देख स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर युवक को फॉर्च्यूनर से बाहर निकालने का काफी प्रयास भी किया, लेकिन वे असमर्थ रहे और देखते ही देखते युवक की जलकर मौत हो गई।
गाजियाबाद निवासी था प्रॉपर्टी डीलर युवक
जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है, जो कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। संजय गाजियाबाद के नेहरू नगर का रहने वाला था। चूंकि फॉर्च्यूनर सड़क से करीब 100 मीटर अंदर की ओर खड़ी है, तो इस वजह से संजय की हत्या करने की आशंका जताई जा रही है, लिहाजा पुलिस भी सभी पहलुओं से मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
वंही संजय के परिजनों का आरोप है कि संजय का गहनों को लेकर उसके दोस्तों से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने ही संजय को जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं इसको लेकर पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए केस दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ भी जारी है। पुलिस का कहना है कि नाम सामने आने के बाद आगे और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गाजियाबाद रजिस्टर्ड है युवक की कार
जांच में पता चला है कि गाड़ी नंबर- UP14GC3609 यानी मृतक की फॉर्च्यूनर कार गाजियाबाद रजिस्टर्ड है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें घटनास्थल पर मौजूद लोगों को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि कार में आग लगाई गई है। वंही प्राप्त वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि कार में आग लगाने के बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया है, तो वहीं दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि आग लगाकर गाड़ी के अंदर पेट्रोल फेंका गया है, जिसकी वजह से व्यक्ति समेत कार जलकर खाक हो गई। बहरहाल पुलिस अभी मामले की तह तक जांच में जुटी है जल्द ही आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा।