केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं और अब वहां पुननिर्माण के कार्य में लगे कुछ मजदूरों के अलावा कोई नहीं है। लेकिन आज सुबह बाबा केदार के समीप बने भुकुंट भैरवनाथ मंदिर परिसर पर लगे CCTV में एक ऐसा वीडियो रिकॉर्ड हुआ जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। दरसल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जूते पहने एक शख्स भैरवनाथ मंदिर के परिसर में जूतों सहित घूम रह है, उसके हाथ में एक डंडा है, जिससे वह भैरवनाथ मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहा है और अंत में कुछ चीज को हाथ में उठाकर चलते बनता है।
वायरल वीडियो को लेकर तीर्थ पुरोहितों में रोष है वह धार्मिक भावना आहत होने का आरोप भी लगा रहे हैं। इस घटना की वीडियो जारी होते ही रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से अपने स्तर पर तत्काल प्रारम्भिक जांच की गयी तथा प्रथम नजर में उक्त वीडियो को थोड़ा पुराना पाया गया जिसमें दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कम्पनी का मजदूर बताया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति, ठेकेदार और कंपनी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भैरवनाथ मंदिर के प्रांगण में जूते पहन घूमता शख्स कौन ?
रुद्रप्रयाग पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अभियुक्तगणों द्वारा श्री केदारनाथ धाम मंदिर के निकट स्थित भैरवनाथ मंदिर में जूते पहनकर प्रवेश करने और हाथ में पकड़े डंडे से मूर्तियों से छेड़छाड़ करने और धार्मिक भावनाएं आहत करने, गृहभेदन के सम्बन्ध में सज्जन कुमार व संबंधित ठेकेदार एव संबंधित कंपनी के कर्मचारी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर भारतीय न्याय संहिता की 298 व धारा 331 के तहत विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।विवेचनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया है।