बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित
बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा को मौसम विभाग द्वारा जारी किए हाई अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। वहीं इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संदिप तिवारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्रथम स्थान देते हुए यात्रा पर रोक लगाई गई है। चूंकि मौसम विज्ञान केंद्र ने 12, 13 और 14 अगस्त को जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है लिहाजा ऐसी स्थिति में यात्रा को संचालित करना न केवल यात्रियों की सुरक्षा को जोखिम में डालना होगा बल्कि किसी अप्रत्याशित अनहोनी के घटने पर जिला प्रशासन के लिए मुश्किल चुनौतियों को खड़ा करने के भी बराबर होगा। लिहाजा जिलाप्रशासन ने मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अलर्ट को मध्यनजर रखते हुए और यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बद्रीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगा दी है।
जिलाधिकारी ने लिया बड़ा फैसला
वहीं रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी विभागों को सतर्क और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी आपातकाल से बचने के लिए वार्निंग सिस्टम का भी परीक्षण किया गया है और नदी किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। वहीं यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा अगले तीन दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है।
मौसम को लेकर प्रशासन तैयार
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किया गया रेड अलर्ट यात्रा को प्रभावित कर सकता है, लिहाजा चमोली व रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी संवेदनशील जोन पर 24 घंटे जेसीबी व पोकलेन मशीनों की तैनाती की है ताकि मार्ग बाधित होने पर उन्हें तत्परता से खोला जा सके। इसके अतिरिक्त, स्थानिय पुलिस व लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमों को भी लगातार अलर्ट व अपडेट रहने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं नदियों के जलस्तर की भी निरंतर निगरानी करी जा रही है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

