बाराकोट व चंपावत ब्लॉक के मतदान केंद्रों को पोलिंग पार्टियों हुई रवाना

बाराकोट व चंपावत ब्लॉक के मतदान केंद्रों को पोलिंग पार्टियों हुई रवाना

 

 

28 जुलाई को चंपावत जिले के बाराकोट व चंपावत ब्लॉक में द्वितीय चरण का पंचायत चुनाव का मतदान संपन्न होना है। आज रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर बाराकोट व चंपावत ब्लॉक से पोलिंग पार्टियों को विभिन्न मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया। सुबह 8:00 बजे बाराकोट ब्लॉक के रिटर्निंग ऑफिसर दीप्ती कीर्ति तिवारी व खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल के दिशा निर्देश पर पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ वाहनों के जरिए रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मनीष कुमार ने मतदान कर्मियों को पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा चुनाव ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। चुनाव ड्यूटी को लेकर मतदान कर्मियों में काफी उत्साह नजर आया। खंड विकास अधिकारी बाराकोट मोनिका पाल ने बताया आज 51 पोलिंग पार्टियों को विभिन्न मतदान केंद्रों की ओर मतदान सामग्री सहित रवाना किया गया । खंड विकास अधिकारी ने बताया सभी तैयारियां मानसून को देखते हुए की गई। सभी पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। कहा प्रशासन पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा नजदीक की कुछ पोलिंग पार्टिया अपने पोलिंग बूथ में पहुंच भी चुकी हैं शाम तक सभी पोलिंग पार्टियों अपने-अपने मतदान केंद्र में पहुंच जाएगी। इस दौरान एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में बड़ा हादसा, भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत….मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर की होगी मजिस्ट्रियल जांच…..मुख्यनंत्री धामी ने किया मुआवजे का भी ऐलान