भाजपा का ‘हमें चाहिए आजादी’ के नारे पर रिएक्‍शन; कहा-विघटनकारी ताकतों से प्रभावित युवाओं का प्रदर्शन

भाजपा का ‘हमें चाहिए आजादी’ के नारे पर रिएक्‍शन

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक विनोद चमोली ने बेरोजगार संघ आंदोलन में ‘हमें चाहिए आजादी’ के नारों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये नारे देशद्रोहियों से प्रेरित हैं, जिनने पहले जेएनयू में अराजकता फैलाने का प्रयास किया था। चमोली ने कांग्रेस सरकारों पर नकल को संरक्षण देने का आरोप लगाया और बताया कि वर्तमान भाजपा सरकार ने कड़ाई से नकल विरोधी कानून लागू किया है। उन्होंने विपक्ष पर पर्दे के पीछे से विघटनकारी ताकतों को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए देवभूमि के राष्ट्रभक्त युवाओं से चेतावनी दी कि वह इन झूठी ताकतों से सावधान रहें। उनका कहना था कि उत्तराखंड के युवाओं का इतिहास देशभक्ति का रहा है और वे ऐसे अराजक तत्वों का विरोध करेंगे। भाजपा सरकार और जनता मिलकर इन प्रयासों को असफल बनाएगी और प्रदेश की शांति और सौहार्द बनाए रखेगी।

कहा-विघटनकारी ताकतों से प्रभावित युवाओं का प्रदर्शन

 

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद चमोली ने युवाओं को सतर्क रहने की अपील की है और कहा कि कोई भी बाहरी ताकत हमारे बीच आकर आजादी की बात थोपने की कोशिश न करे। देवभूमि उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण इस तरह के कार्यों से बचाव आवश्यक है। उन्होंने आंदोलन के लोकतांत्रिक तरीकों को बढ़ावा देने का समर्थन किया, लेकिन चेताया कि यदि कोई विघटनकारी तत्व युवाओं की आड़ लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। चमोली ने विपक्ष को भी चुनौती देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता नकारात्मक राजनीति को हमेशा अस्वीकार करती आई है और उन्होंने राज्य निर्माण के बाद भी ऐसे तत्वों को चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के जरिए सबक सिखाया है। उनका संदेश था कि प्रदेश के विकास विरोधी प्रयासों को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।


यह भी पढे़ें-उत्तराखंड का सख्त नकल विरोधी कानून फेल? हाकम सिंह को केवल एक साल की जेल


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

उत्तराखंड का सख्त नकल विरोधी कानून फेल? हाकम सिंह को केवल एक साल की जेल ?

उत्तराखंड के 4400 गांवों में शुरू होगा डिजिटल क्रॉप सर्वे, मोबाइल ऐप से होगा रिकॉर्डिंग