मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे नरेंद्रनगर , 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे नरेंद्रनगर

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर पहुंचकर 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का ध्वजारोहण कर भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेले के मुख्य आकर्षण रहे विभिन्न स्कूलों द्वारा तैयार की गई देश की संस्कृतियों, सभ्यताओं, त्योहारों, पारंपरिक वेशभूषाओं और ऐतिहासिक शौर्य गाथाओं पर आधारित झांकियों का अवलोकन कर छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह मेला प्रदेश के प्रमुख मेलों में से एक है जो हमारी संस्कृति, सभ्यता और सनातन भी पहचान को दर्शाता है।

 

49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का हुआ उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर में 52 सिद्ध पीठों में से एक, मां कुंजापुरी की कृपा बनी रहे, इस आशय के साथ प्रसिद्ध कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने उनके समर्थन में कई मांगें रखीं, जिन पर मुख्यमंत्री ने जल्द स्वीकृति दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेला न केवल हमारे सांस्कृतिक और सभ्यता का प्रतीक है, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास में सहायक है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले को क्षेत्र के विकास, खेल, संस्कृति और बच्चों के भविष्य के निर्माण का अहम हिस्सा बताते हुए कहा कि पिछले वर्षों में कई योजनाएं इस मेले के अवसर पर स्वीकृत हुई हैं।


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

इतिहास के पन्नों से क्यों है खास आज का दिन, यानि 27 अक्टूवर

Rishikesh News : शराब के ठेके के पास युवक की चाकू गोदकर की गई हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *