राजधानी के रेलवे स्टेशन में बनेगा टिनशेड
उत्तराखंड में गर्मी का आगमन तकरीबन हो ही चुका है, भीषण गर्मी करी मार से सभी परेशान हैं ऐसे में यात्रा करना और भी कठिन हो जाता है। जहां एक ओर उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है वहीं प्रदेश से बाहर भी लंबी-लंबी दूरी तय करने में यात्रियों की संख्या में भी इजाफा साफ देखा जा सकता है। इसी क्रम में, भीषण गर्मी से राहत और यात्री सुविधा के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन में टिनशेड बिछवाने का प्रस्ताव बनाया गया है। दरअसल, देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 को छोड़कर शेष सभी प्लेटफॉर्म में टिनशेड मौजूद है, लेकिन समस्या यह है कि अधिकतर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 3 से ही रवाना होती हैं लिहाजा यात्रियों को गर्मी के समय चुभती धूप का सामना करते हुए मजीद परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। यही कारण भी है कि रेलवे ने एक प्रस्ताव मंडल को प्रेषित किया है जिसमें प्लेटफार्म नंबर 3 में टिनशेड बिछवाना स्पष्ट किया गया है। आपको बता दें कि प्रतिदिन दून रेलवे स्टेशन से विभिन्न शहरों के लिए 13 ट्रेन रवाना होती हैं और यहां से करीब 15 हजार यात्री रोजाना गुजरते हैं।
यात्रियों को मिलेगी गर्मी-बरसात से निजाद
दरअसल, अक्सर यात्रियों को अपनी गाड़ी का इंतजार करते हुए प्लेटफार्म नंबर 3 में खड़े रहते हैं जहां उन्हे गर्मी में धूप और बरसात में बारिश का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को भीषण गर्मी में तपना भी पड़ता है, इसीलिए अधिकतर यात्री ट्रेन के इंतजार के लिए प्लेटफार्म तीन नंबर के बजाय प्लेटफार्म नंबर एक में ही बैठकर इंतजार करते हैं, जिस कारण प्लेटफार्म नंबर एक में भीड़ लग जाती है। वहीं, ट्रेन के आने के बाद यात्री अपनी गाड़ी पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 3 के लिए दौड़कर या रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफार्म में पंहुचते हैं, जो कि किसी बड़ी दुर्घटना को दावत देने जैसा कृत्य बन जाता है। लिहाजा इन सब समस्याओं को देखते हुए रेल प्रशासन ने प्लेटफार्म नंबर तीन में टिनशेड बिछाने की योजना बनायी है। देहरादून रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसएस रावत ने बताया कि यहां 65 लाख रुपये की लागत से16 मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा टिनशेड बिछाने का प्रस्ताव मंडल भेजा है। बजट मिलने के बाद जल्द ही निर्माण शुरू होगा और यात्रियों को भी सुविधा होगी।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
