लोहाघाट में यातायात सुधार पर एसपी चंपावत सख्त
लोहाघाट नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को पालिका सभागार लोहाघाट में एसपी चंपावत अजय गणपति की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक शामिल हुए। इस दौरान स्कूल समय में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने, नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने और रेट्रो साइलेंसर व ओवरस्पीड बाइकर्स पर सख्त निगरानी रखने की मांग रखी गई। वहीं, टीआरसी पार्किंग को शुरू करने और पुल्ला स्टैंड की गाड़ियों को वहां पार्क करने के सुझाव दिए गए। लोगों ने महिला होमगार्ड की जगह पीआरडी जवानों की तैनाती की मांग भी की। एसपी अजय गणपति ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
ओवरस्पीड और नो पार्किंग पर होगी चालानी कार्रवाई
एसपी चंपावत अजय गणपति ने कहा कि लोहाघाट नगर की यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा, लेकिन इसमें जनता का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नो पार्किंग जोन और सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किसी भी मालवाहक वाहन को माल उतारने की अनुमति नहीं होगी और वन-वे ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को ओवरस्पीड बाइकर्स और रेट्रो साइलेंसर वाहनों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व एसडीएम केएन गोस्वामी द्वारा लागू की गई यातायात व्यवस्था का पुनः अध्ययन कर उसे फिर से लागू किया जाएगा, साथ ही टीआरसी पार्किंग को शुरू करवाने के लिए शीघ्र बैठक बुलाई जाएगी। एसपी अजय गणपति ने जनता से यातायात व्यवस्था सुधार में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जल्द ही लोहाघाट की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार दिखाई देगा।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

