उत्तराखंडउत्तराखंड सरकारचंपावतबड़ी खबरराजनीतिसामाजिक
सब्जी मंडी में अवैध रूप से चल रही मीट व अन्य दुकानों को पालिका ने किया सीज
लोहाघाट नगर की सब्जी मंडी में अवैध रूप से चल रही मीट व कबाड़ की दुकानों पर आज गुरुवार को पालिका ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी के नेतृत्व में तीन दुकानों को सीज कर पालिका के ताले लगाकर नोटिस चश्मा किया गया। अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने जानकारी देते हुए बताया लोहाघाट की सब्जी मंडी में सिर्फ सब्जी की दुकान खोलने के लिए दुकानें आवंटित की गई है।
सब्जी मंडी में अवैध रूप से चल रही मीट व अन्य दुकानों को पालिका ने किया सीज
लोहाघाट नगर की सब्जी मंडी में अवैध रूप से चल रही मीट व कबाड़ की दुकानों पर आज गुरुवार को पालिका ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी के नेतृत्व में तीन दुकानों को सीज कर पालिका के ताले लगाकर नोटिस चश्मा किया गया। अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी ने जानकारी देते हुए बताया लोहाघाट की सब्जी मंडी में सिर्फ सब्जी की दुकान खोलने के लिए दुकानें आवंटित की गई है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा इन दुकानों में अवैध रूप से मीट व कबाड़ की दुकान संचालित की जा रही थी। सूचना पर पालिका और राजस्व विभाग ने कार्यवाही करते हुए तीन दुकानों को सीज कर दिया तथा कई लोगों को नोटिस जारी किए है ।अगर नोटिस का जवाब नहीं दिया गया तो उन दुकानों को भी सीज किया जाएगा। मालूम हो लोहाघाट में पालिका द्वारा बरसों पहले सब्जी व मीट मंडी खोलने के लिए लाखों रुपए की लागत से दुकानों का निर्माण कार्य किया था लेकिन आज तक सब्जी की दुकाने नहीं खुल पाई ।जिन लोगों को दुकानें आवंटित की गई थी कई लोगों के द्वारा दुकानों को किराया में लगा दिया गया जहां कुछ दुकानों में कबाड़ के गोदाम चल रहे हैं तो कई मे बकरियों के गोठ चल रहे हैं ।कई दुकानें क्षतिग्रस्त होने की हालत में है बाकी दुकान बंद पड़ी है। पर आज तक प्रशासन और पालिका के द्वारा यहां सब्जी मंडी खोलने की कोई भी कवायद नहीं की गई।वहीं लोगों ने प्रशासन और पालिका से सब्जी की दुकानों व नगर क्षेत्र से बाहर चल रही मीट की दुकानों को सब्जी मंडी व मीट मंडी में शिफ्ट करने की मांग की है ।अभियान में राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार पालिका कर्मी प्रमोद में वह सुमित गढ़कोटी शामिल रहे।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)