सरोवर नगरी नैनीताल में उमड़े पर्यटक, पैदल चलना हो रहा दूभर
मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी से बचने के लिए इस समय सरोवर नगरी में सैलानियों का सैलाब उमड़ रहा है। शुक्रवार को नैनीताल नगर में पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या रही, जिससे पैदल चलना भी दूभर हो गया। वीकेंड पर शनिवार और रविवार को पर्यटकों की संख्या और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है।
नैनीताल में पर्यटक सीजन इस समय पूरे जोर पर है। शहर के होटल, गेस्ट हाउस़, लॉज और होम स्टे न केवल भर चुके हैं बल्कि अधिकांश में एडवांस बुकिंग चल रही है। नैनीताल में अशोक सिनेमा, डीएसए, अंडा मार्केट, कुमाऊं मंडल विकास निगम, प्राधिकरण बीडी पांडे अस्पताल के साथ लगी पार्किंग फुल चल रही है। माल रोड, पंत पार्क व तिब्बती बाज़ार में पैदल चलने की जगह भी नहीं मिल पा रही है।
यह भी पढ़े-राज्यसभा चुनाव में कड़े मुकाबले के बीच कार्तिकेय शर्मा ने दर्ज की जीत
मौसम में बदलाव को देखते हुए यहां आने वाले पर्यटक पंत पार्क में लगने वाली दुकानों से गर्म कपड़ों की ख़रीदारी भी कर रहे हैं। इसके अलावा सैलानियों को चाट पार्क में मोमो, थुपका और चाइनीज़ का स्वाद लेते देखा जा रहा है। वहीं, पर्यटक नौकायन का भी लुत्फ़ उठा रहे हैं। नैनी झील में पैडल बोट व पतवार वाली नावों की भरमार है। यहां भीड़ अधिक होने पर पर्यटक नौकायन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।