उत्तराखंड बन रहा साइबर क्राइम का हब
उत्तराखंड में आय दिन हो रही साइबर ठगी ने प्रशासन को चिंताओं में डाल दिया है, तो वंही दूसरी ओर शिक्षित और सभ्य नागरिक भी आसानी से साइबर ठगों के हाथों का मोहरा बनते नजर आ रहे हैं। कोई शेयर मार्केट में मोटे लाभकारी निवेश के लालच में ठगा जा रहा है तो कोई डिजीटल लोन या निजी डॉक्यूमेंट को अपडेट करनें के चक्कर में जालसाजों के शिकार बनते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक और मामला सामने आया है जंहा सिडकुल कंपनी के एक अधिकारी से IPO और शेयर मार्केटिंग के नाम पर 1.99 करोड़ रुपये की साइबर ठगी हुई है। पीड़ित व्यक्ति के अनुसार उन्होने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा और ठगी का शिकार हो गए।
साइबर थाना पुलिस ने पंतनगर में गुरुवार को कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जंहा एक अधिकारी ने 1.99 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का शिकार होने की शिकायत की। पीड़ित अधिकारी ओमेक्स सोसाइटी रुद्रपुर का निवासी है, उन्होंने बताया कि वह सिडकुल की एक बड़ी कंपनी में काम करता है। कुछ महीने पहले उसने फेसबुक पर स्टॉक मार्केटिंग का एक विज्ञापन देखा।विज्ञापन पर क्लिक करते ही पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया, जहां उसे लुभावने ऑफर के साथ शेयर मार्केटिंग की जानकारी दी गई।
शेयर मार्केटिंग के नाम पर ठगे 2 करोड़ रुपये
पीड़ित के अनुसार जब वह ग्रुप में शामिल हुआ तो उसके बाद उसे एक कस्टमर सर्विस मैनेजर के माध्यम से एक और ग्रुप में जोड़ा गया, जिसने उसे एक एप डाउनलोड करने का लिंक भेजा। इसके बाद उसने कस्टमर सर्विस मैनेजर के बताए गए बैंक खाते में पैसे जमा करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया की उसने 11 जून से 19 अगस्त के बीच आईपीओ और शेयरों में कुल 1,99,76,000 रुपये का निवेश किया। हालांकि जब उसने अपने निवेश की रकम निकालने की कोशिश की तो उसके खाते में कुछ भी नहीं आया जिससे उसे ठगी का एहसास हुआ।