हरिद्वार में 36 घंटे में सुलझा अपहरण-हत्या मामला
हरिद्वार पुलिस ने थाना पिरान कलियर के तहत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में अपहरण-हत्या-फिरौती मामले को केवल 36 घंटे में सुलझा लिया। अपहरण कर हत्या कर नहर में फेंके गए युवक अनवर के परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। पुलिस टीम ने मुख्य साजिशकर्ता अमजद और फरमान उर्फ लालू को गिरफ्तार कर पूरी साजिश का पर्दाफाश किया। आरोपियों ने इस वारदात की योजना क्राइम पेट्रोल देखकर बनाई थी, लेकिन पुलिस की समय पर कार्रवाई से उनकी साजिश नाकाम हुई।
मुखबिर और साइबर सेल की मदद से मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से मात्र 36 घंटे में होटल संचालक के बेटे अनवर के अपहरण और हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई। मुख्य साजिशकर्ता अमजद और फरमान को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने यूट्यूब पर क्राइम पेट्रोल देखकर वारदात की योजना बनाई थी। आरोपियों ने अनवर को दुकान पर बुलाकर गला दबाकर हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन और मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम की इस बड़ी सफलता की सराहना की।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
