मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य ने गुरुवार को हर्षिल क्षेत्र का दौरा कर हाल ही में बनी अस्थायी झील का स्थलीय निरीक्षण किया। यह झील धराली–हर्षिल के बीच खीरगाड़ में हाल की आपदा के दौरान भारी मलबा जमा होने से बनी है।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि झील के मुहाने से पानी का प्रवाह फिलहाल सुचारू रूप से हो रहा है, जिससे तत्काल किसी बड़े खतरे की संभावना नहीं है। हालांकि नदी किनारे जमा मलबा जलधारा में अवरोध पैदा कर रहा है। दलदली इलाके के कारण भारी मशीनों को मौके पर तैनात करना संभव नहीं हो पा रहा है, इसलिए प्रशासन स्थानीय संसाधनों और श्रमिकों की मदद से मैनुअल सफाई कार्य करवा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में सतर्क निगरानी रखी जाए और समय-समय पर स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारियां पूरी कर ली जाएं।
स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं और प्रशासन को किसी भी बदलाव की तुरंत सूचना दें।
हर्षिल में बनी अस्थायी झील, फिलहाल खतरा नहीं — प्रशासन अलर्ट
सबसे ज़्यादा पढ़े गए
More From Author
बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित, जिलाधिकारी ने लिया बड़ा फैसला…मौसम को लेकर प्रशासन तैयार
