उत्तराखंड के राज्पाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज रुद्रपुर के पंतनगर दौरे पर पहुंचेंगे। राज्यपाल गुरमीत सिंह दोपहर 11 बजे के आसपास पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट से लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सीधे पंतनगर के एक होटल में पहुंचेंगे, जहां वह डीएम, एसएसपी, डीएफओ व सीएमओं के साथ बैठक करेंगे।
बताया जा रहा है कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की जाएगी, वहीं राज्यपाल के साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल होंगे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह दो दिवसीय दौरे के तहत आज पंतनगर पहुंचेंगे, पंतनगर में बैठक के बाद शाम को जनरल रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों के साथ वार्तालाप करेंगे।
यह भी पढ़ें- CDS बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक
रेडक्रास सोसायटी के बाद राज्यपाल स्वयं सहायता समूह की प्रदर्शनी में भी हिस्सा लेंगे, और फिर स्वयं सहायता समूह को संबोधित करेंगे। पंतनगर के दौरे के बाद 28 दिसंबर को राज्यपाल गुरमीत सिंह हल्द्वानी के मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षा समारोह में शामिल होंगे, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर की हल्द्वानी एमबी कॉलेज के मैदान की जनसभा को लेकर तैयारियों का जायजा भी लेंगे।
सिमरन बिंजोला