होमHNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबरराष्ट्रीय

CDS बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक

सीएम धामी: देश रखेगा दिवंगत जनरल हमेशा याद

सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित अन्य सैन्य अफसरों के दुर्घटना से निधन से पूरे देश में शोक कि लेहर उमड़ पड़ी है। वहीं उत्तराखंड में आज तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभिनव कुमार ने जानकारी दि की बीते दिन तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी व सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों का निधन होने के कारण संपूर्ण राज्य शोक का एलान किया है। दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड से ताल्लुक रखते थे । रावत ने 11वीं गोरखा राइफल की पांचवीं बटालियन से 1978 में अपना करियर शुरु किया था। प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने इस मामले में निर्देश दिए हैं कि तीन दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। तीन दिन शासकीय मनोरंजन समारोह आयोजित नहीं होंगे। साथी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक राजकीय शोक के ऐलान करने के आदेश दिया है। दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य अधिकारियों की आकस्मिक मृत्यु पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भावुक होते हुए कहा कि एक सैनिक के पुत्र होने के कारण वह समझते हैं कि जनरल रावत व अन्य अफसरों के परिजनो पर क्या बीत रही होगी। उन्होनें दिवंगत आत्माओं कि शांति व शोक में वीलीन परिवार वालों को इस आहात को सहने कि शाक्ति देने की भगवान से प्राथना की है। सीएम धामी ने कहा कि दिवंगत जनरल रावत उनका मार्गदर्शन करते थे। साथ ही देश कि सुरक्षा के लिए महान योगदान दिया। देश व उसकी सीमाओं की रक्षा के लिए उनके द्वारा साहसिक फैसलों व सेन के मनोबल को हमेशा ऊंचा रखने के लिए उनके योग दान के लिए भारत उन्हें हमेशा याद रखेगा।

राज्यपाल ने जनरल रावत को बताया देश का गैरव

इस अवसर पर राज्यपाल ले.ज.गुरमीत सिंह(सेनि) ने दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनेक परिवारजनो को धैर्य प्रदान करने की कामना करते हुए देश के प्रथम सुरक्षा प्रमुख, उत्तराखंड के वीर पुत्र जनरल रावत भारत का गौरव बताया। साथ ही राज्य पराल ने इस दुर्घटना में अन्य अफसरों के निधन पर शोक व्यक्त कर ग्रुप कैप्टन वरुण के जल्दी से ठीक होने कि आशा कि। यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे सीडीएस विपिन रावत के घर

उत्तराखंड के रहने वाले थे दिवंगत जनरल

दिवंगत सीडीएस जनरल रावत पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के सैंण गांव के रहने वाले थे। उनकी पत्नी उत्तरकाशी जिले से हैं। जनरल रावत थलसेना के प्रमुख रहे। उन्हें रिटारमेंट से एक दिन पूर्व देश का प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(सीडीएस) बनाया गया था। इनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत सेना से लेफ्टिनेंट जनरल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। परिजनों का कहना था कि उनके परिवार में बच्चों के लिए जनरल बिपिन व उनके पिता अच्छे उदाहरण के रुप में थे। अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button