तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसै सौंदरराजन ने राज्य के 100 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने पर बधाई दी और लोगों को जल्द से जल्द कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लेने की अपील की। तेलंगाना में कोरोना की पहली डोज का 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा होने पर राज्यपाल ने बीते दिन हैदराबाद में चिंताबस्ती शहरी प्राथमिक संवास्थ्य केंद्र का दौरा भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 100 प्रतिशत और दूसरी डोज का 65 प्रतिशत टीकाकरण पूरा कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें-न्यू ईयर पर विध्यवासिनी माता के पैर छूने पर लगा प्रतिबंध
राज्यपाल का कहना था कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवा लें क्योंकि सिर्फ पहली डोज ही लगवाना आवश्यक नहीं है साथ ही यह भी कहा कि अब ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए हम लोग बूस्टर डोज की ओर भी आगे बढ़ रहे हैं।
आरती राणा