10th Dehradun International Film Festival

देहरादून में 10th Dehradun International Film Festival का हुआ शानदार समापन

10th Dehradun International Film Festival : उत्तराखंड की खूबसूरत राजधानी देहरादून में आयोजित 10वें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का तीन दिवसीय भव्य आयोजन 9 नवंबर को शानदार समापन के साथ पूरा हुआ। 7 से 9 नवंबर तक चले इस महोत्सव ने फिल्मों, संस्कृति और क्रिएटिविटी का अनोखा मिलन दिखाया और पूरे शहर को फिल्मी रंगों में रंग दिया।

उद्घाटन समारोह में फिल्म जगत की प्रसिद्ध हस्तियां मुकेश खन्ना, रणवीर शौरी, जमील खान, लिलिपुट, दर्शन जरीवाला, इनामुल हक और ‘द केरला स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन मौजूद थीं। मुख्य अतिथि, उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और विशेष अतिथि, भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने फेस्टिवल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य को फिल्म निर्माण के वैश्विक नक्शे पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

फेस्टिवल डायरेक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि दस साल की यह यात्रा उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित हुई है।

10th Dehradun International Film Festival

इस बार महोत्सव में सेंट्रियो मॉल (ऑडी 4), तुलास इंस्टीट्यूट, सेलाकुई और WIC में 70 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, जिनमें सामाजिक, सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और मनोरंजन से जुड़े विविध विषय शामिल थे।

दूसरे दिन तुलास इंस्टीट्यूट में फिल्मी सितारों ने छात्रों से वार्तालाप किया, जबकि शाम को WIC, राजपुर रोड पर निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अपने अनुभव साझा किए। तीसरे दिन सेंट्रियो मॉल में सितारे दर्शकों के बीच पहुंचे और अपने विचार साझा कर फिल्म प्रेमियों के बीच रचनात्मक संवाद का सेतु बनाया।

Read ore:- मेक्सिको की फातिमा बोश ने जीता मिस यूनिवर्स का ख़िताब

More From Author

Banke Bihari Temple

Banke Bihari Temple: भक्तों के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे भी होंगे अब बांके बिहारी के दर्शन

Delhi Red Fort Blast

Delhi Red Fort Blast में नया मोड़, फरीदाबाद के कमरे में चल रही थी बारूद की ‘फैक्ट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *