कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अब झारखंड के मुख्यमंत्री आवास में भी कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। सीएम आवास में बीते दिन 16 कर्माचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद आज मुख्यमंत्री आवास में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 21 हो गया है।
मुख्यमंत्री आवास से 62 कर्मचारियों का सैंपल लिया गया था जिसके बाद बीते दिन 16 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी और आज 5 अन्य की रिपोर्ट पॉ़जिटिव आने पर संक्रमितो का आंकड़ा 21 पहुंच गया है। झारखंड मुख्यमंत्री आवास में हुए कोरोना विस्फोट के बाद अब सीएम हेमंत सोरेन से सीधी मुलाकात करने पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है किसी को भी अभी सीएम सोरेन से मिलने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ में बूस्टर डोज लगनी हुई शुरु
सीएम हेमंत सोरेन से न मिलने के संबंध में सीएम आवास में नोटिस भी लगा दिया गया है जिसमें साफ तौर से लिखा गया है कि अगले आदेश तक कोई भी सीएम से नहीं मिल सकता आवेदक अपना आवेदन आवास के मुख्य द्वार पर बने ड्रॉप बॉक्स में जमा कर सकता है। बीते शनिवार की शाम को सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, सीएम के दोनों बच्चे और उनका एक बॉडीगार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसके बाद सभी को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है।
सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार द्वारा सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी व बच्चों का इलाज किया जा रहा है, जिसके चलते डॉ. विनोद ने बताया कि सभी में हल्के लक्षण होने के कारण होम आइसोलेशन में इलाज किया जा रहा है, लक्षण के अनुसार ही सभी का इलाज किया जा रहा है।
सिमरन बिंजोला