उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों से लेकर प्रशासन तक पूरी तैयारी की जा रही है, इसी कड़ी में राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न करवाने को लेकर राजस्थान से 84 सीमा सुरक्षा बल के जवानों को बुलाया गया है। बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की एक बटालियन तीन दिन पहले कोटद्वार के भाबर क्षेत्र पहुंच चुकी है, जहां सभी जवानों को कोटद्वार भाबर के राजकीय इंटर कॉलेज कलालघाटी में ठहराया गया है।
यह भी पढ़ें- आप पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पहुंचे टिहरी जिले के दौरे पर
बीती देर शाम को इन सभी 84 जवानों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना एंटीजन टेस्ट किया, जिसके बाद आज इनकी प्राप्त रिपोर्ट से 30 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि पायी गई है। जवानों में कोरोना की पुष्टि होने से कोटद्वार दुगड्डा क्षेत्र के कोविड प्रभारी डॉ. मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि बीएसएफ के 84 जवानों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें से 30 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है, इन तीस जवानों को अब भाबर के राजकीय इंटर कॉलेज कलालघाटी में ही अलग कमरों में क्वारंटीन किया गया है, साथ ही तमाम जरुरी व्यवस्था का भी इंतजाम विद्यालय में ही किया गया है।
सिमरन बिंजोला