कानपुर : यूपी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । कानपुर में पंजाब नेशनल बैंक के करेंसी चेस्ट में 42 लाख रुपये के नोट पानी में भीग कर सड़ गए। जानकारी के मुताबिक यह नोट लोहे के बॉक्स में चेस्ट की फर्श पर रखे थे। फर्श में रखे बॉक्स में पानी घुस जाने से और सीलन से नोट सड़ गए। तीन महीने पहले नोट सड़ने का यह मामला बैंक के अफसरों ने दबा दिया था। लेकिन ऑडिट में मामला खुल गया। बैंक प्रबंधन ने चेस्ट में रकम की कमी का हवाला देकर चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। बैंक अफसर इस बात पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं लेकिन रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में नोट सड़ने का खुलासा कर दिया गया है। सूचना के मुताबिक बैंक चेस्ट में क्षमता से दोगुनी ज्यादा रकम भरी थी।