लखनऊ : लखनऊ के कैंट इलाके में दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दबने के कारण 9 लोंगो की मौत हो गई। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। रेस्क्यू तेजी से हो इसलिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है। हादसे में 2 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए हादसे में मारे जाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने घायलों का ईलाज मुफ्त में करने के भी निर्देश भी दे दिए हैं।