उत्तराखंड में चुनाव की दृष्टि से देखे तो बीते पांच सालों की तुलना में इस वर्ष मतदाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, जहां पांच साल पहले के चुनाव में मतदाताओं की संख्या कुल संख्या 76,06,688 थी, वहीं इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 81,43,922 हो गई है। प्रदेश में वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस वर्ष के चुनाव में 5.37 लाख नए मतदाता बनाए गए है, इन नए मतदाताओं में विशेष बात यह है कि 5.37 नए मतदाताओं में 3,11,106 महिला मतदाता है, तथा 2,25,969 पुरुष मतदाता है।इसमें साफ पता लगाया जा सकता है कि इस बार की मतदाता सूची में विशेष ध्यान महिला वोटरों पर दिया गया है।
यह भी पढ़े-कटरा के वैष्णों देवी भवन में मची भगदड़ से हुई 12 लोगों की मौत
महिला वोटरों पर फोकस करने से आज मतदाता सूची के लिंगानुपात में वृद्धि दर्ज की गई है, खास बात यह भी है कि चुनाव आयोग द्वारा इस बार की मतदाता सूची में महिला वोटरों पर पूरा ध्यान दिया गया, जिस वजह आज मतदाता सूची में सीधे 5.37 लाख की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। एक हजार पुरुष मतदाताओं के मुताबिक 928 महिला मतदाता है, दरअसल राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा एक नवंबर 2021 के बाद महिला तथा एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की पूर्ण आयु वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था, जिस कारण मतदाताओं की सूची में सीधे 5.37 लाख की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
सिमरन बिंजोला