देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के लगभग 91 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं इसके साथ 325 लोगों की मौत हो गई है 19,206 मरीज ठीक हो गए हैं। जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,51,09,288 हो गई है इसके अलावा कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 4,82,876 हो गई है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि देश में करीब 200 दिन बाद कोरोना के इतने ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं इससे पहले इतने केस 10 जून को 92,291 केस दर्ज किए गए थे जिसके बाद बीते दिन इतने ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़े-पीएम की 30 दिसंबर रैली के दौरान भाजपा ने रोकी विजय यात्रा
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमिक्रोन के केस बढ़कर अब 2,630 हो गए हैं। इसके अलावा 995 संक्रमित मरीज ठीक भी हो गए हैं। अबतक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल संक्रमित मरीज 797 और दिल्ली में भी इसके कुल केस 465 दर्ज किए जा चुके हैं।
आरती राणा