उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं, आय दिन प्रदेश में सड़क हादसों से होने वाले जान-माल के नुकसान से प्रदेश में यातायात संबंधी सुरक्षाओं पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसी ही एक सड़क हादसे की घटना 13 जनवरी को देर रात बागेस्वर से प्राप्त हुई है जहां दिल्ली नंबर DL4 CNE 9465 टोयोटा इटीयोस कार बागेस्वर के काफलीगैर रोड से जमराड़ी बैंड की दिशा में जा रही थी, जैसे ही कार अल्मोड़ा के नौगांव पीपली के पास पहुंची कि तभी कार अज्ञात कारणों से 500 मीटर गहरी खाई में जा समाई। कार में चालक के अतिरिक्त दो अन्य लोग मौजूद थे जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है।
स्थानियों ने दी हादसे की सूचना
हादसे के कुछ समय बाद ही स्थानिय लोगों ने हादसे की सूचना स्थानिय पुलिस को दी, लिहाजा सूचना मिलते ही धौलछीना पुलिस टीम और SDRF टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची, जहां घटनास्थल पर पुलिस और SDRF की टीम द्वारा मिलकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए एक गंभीर घायल व्यक्ति और दो मृतकों के शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला। पुलिस टीम ने एम्बुलेंस से घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां से उसे अल्मोड़ा रेफर किया गया है। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया