होमराजनीतिराष्ट्रीय

2017 में पंजाब से हारे कांग्रेस के 7 नेताओं फिर दिया गया टिकट

बठिंडा देहाती से लाड़ी, तलवंडी साबो से जटाणा

पंजाब में विधासभा चुनाव के प्रत्याशियों क पहली सूची जहां चार मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए वहीं पिछले चुनाव मे हारने वाले 7 उम्मीदवारों को एक बार फिर से चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है प्रदेश में विधासभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने टिकट आवंटन को लेकर अलग मापदंड का सहारा लिया इसके आधार पर कसौटी पर खरे उतरने वाले नेताओं को ही पार्टी ने टिकट देने का फैसला किया गया है इससे मापदंड यही रहा कि टिकट का दावेदार चुनाव जीतने की क्षमता रखने वाले ही हो वह भले ही पिछले चुनाव मे जीता हो या हारा हो यही कारण है कि 2017 में चुनाव हारने वाले नेता इस बार भी टिकट हासिल करने मे कामयाब हो गए और खास तो यह है कि ऐसा केवल कांग्रेस में ही नहीं किया गया है अन्य पार्टियों में भी इसी तरह हारे हुए प्रत्याशी पर दाव लगातार उसे अपना प्रत्याशी बनाती रही है। 2017 के विधासभा चुनाव मे बठिंडा देहाती हल्के से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रुपिंदर कौर रुबी 515772 वोट लेकर विजय बनी थीं जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार हरविंदर लाडी को 28939 वोट पड़े थे 22633 वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रुपिंदर का रुबी जीतकर विधायक बनी थीं। तलवंडी साबो विधानसभा हलके से 2017 में आम आदमी पार्टी की प्रोफेसर बलजिंदर कौर को 54310 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी खुशनाज जटाणा को 35071 वोट ही मिले थे 19248 वोटों के अंतर मे आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी जीत गई थी।

सुजानपुर से नरेश पुरी

पठानकोट से कांग्रेस की ओर सुजानपुर हलके से नरेश पुरी को टिकट दिया गया है पहले दो बार कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया गया तो नरेश पुरी निर्दलीय के तौर पर दो बार सुजानपुर हलके से चुनाव लड़े थे वह दोनो बार हार गए थे। यह भी पढ़ें- छह साल के लिए भाजपा से निष्कासित हरक सिंह

आत्मनगर से कड़वल, दाखा से संधू

विधानसभा क्षेत्र आत्मनगर से कंवलजात कड़वल और हलका दाखा से कैप्टन संदीप संधू को उतारा गया है दोनों पिछला चुनाव हार गए थे रायकोट से चुनाव हारने वाले अमर सिंह के बेटे कामिल अमर सिंह को टिकट दिया गया है। आरती राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button