HNN Shortsउत्तराखंडराजनीति

विधायक उमेश कुमार ने रुडकी बी.टी गंज और सिविल लाइन में किया डोर टू डोर जनसंपर्क व्यापारियों ने जगह-जगह फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया स्वागत.

हरिद्वार/रुड़की:( जीशान मलिक) हरिद्वार लोक सभा से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने आज सिविल लाइन से एक रोड शो किया उनके द्वारा सिविल लाइन बाजार और बी टीगंज में व्यापारियों से मुलाकात की इस दौरान व्यापारियों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार का फूलों से स्वागत किया.और उनके समर्थन में नारे भी लगाए उमेश कुमार सिविल लाइन स्थित शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा पर भी पहुंचे.

 जहां पर उन्होंने पुष्प अर्पित किए पत्रकारों से वार्ता करते हुए उमेश कुमार ने कहा जनता का भरपूर प्यार हमें मिल रहा है जो भी आ रहा है वह जिस भाव और प्यार से मिल रहा है.उसे खुद महसूस होता है.कि आपने जो कार्य किए हैं उनसे जनता संतुष्ट है.आपकी कार्यशैली से भी लोग संतुष्ट हैं. और आपको चाहते हैं तो बस मेरा यही प्रयास है.कि एक बार तो सबसे संपर्क किया जाए जो लगातार हमारा सफल हो रहा है. क्योंकि हरिद्वार के सम्मान और स्वाभिमान बचाने की लड़ाई है.

 दिल्ली के लोग यह तय नहीं करेंगे की हरिद्वार का सांसद कौन होगा.प्रवासी पक्षियों की तरह वह यहां आए और यहां खाए पिए और यहां से दिल्ली जाकर बैठ जाए और फिर हम लोग यहां सोचते रहे हमारा सांसद हमें कहां मिलेगा 10 साल का इतिहास उठाकर देख लीजिए यह पता नहीं संसद में हरिद्वार के सांसद ने हरिद्वार की कोई बात उठाई हो कभी किसानो की बात की हो या फिर बेरोजगारों की बात की हो.

 हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार में भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा प्रत्याशी पर हमला बोला और कहा ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जो 4 साल इस प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हो और सबसे फ्लॉप साबित हुआ है.

जिस तरह से बसपा ने अपना उम्मीदवार बदला है वह भी अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.उमेश कुमार ने कहा की साफ-साफ यह महसूस हो रहा है कि किसी के इशारे पर यह प्रत्याशी बदलने का काम हुआ है.किसी एक समुदाय के वोटो को विभाजित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों के आरोप लग रहे हैं.की उत्तर प्रदेश से किसी एजेंट को यहां लाकर बसपा अपना उम्मीदवार बनाने वाली है.जिससे कि एक समुदाय के वोटो को काटा जा सके तो बड़ा दुखत है.आज बसपा के पास अपना कोई प्रत्याशी इस जनपद में नहीं है.जबकि इस जनपद में बहुत कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ता मौजूद है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button