उत्तराखंड को आज सोमवार को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। सोमवार शाम पांच बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। उत्तराखंड के पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में देहरादून में होने वाली इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी।
केन्द्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह दोपहर में पहुंचेंगे देहरादून
फिलहाल विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को पर्यवेक्षक बनाया है। वह दोपहर में दून पहुंचेंगे। केन्द्रीय पर्यवेक्षक विधायकों से सलाह मशविरा करने के बाद वे नेता सदन के नाम की घोषणा करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ पार्टी के सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढे़ं- बंशीधर भगत ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ
24 मार्च को हो सकता है नए सीएम का शपथ ग्रहण
राज्य के नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट सहयोगियों का शपथ ग्रहण 24 या 26 मार्च को होने की संभावना है. बीजेपी ने इसके लिए भव्य तैयारियां की हैं. माना जा रहा है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंच सकते हैं।