कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की ओर से बुलाई गई बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी में भितरघात का मुद्दा जोर-शोर से उठा। पदाधिकारियों ने कहा कि कई लोग संगठन में बड़े-बड़े पद लेकर आ गए, लेकिन उन्होंने कांग्रेस को हराने का काम किया। पार्टी हाईकमान को इस ओर कार्रवाई करनी ही होगी।
सिविल लाइंस स्थित ट्रक यूनियन कार्यालय के समीप आयोजित बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कहा कि रुड़की की जनता ने कांग्रेस पार्टी को जो आशीर्वाद दिया है, उसका स्वागत है।
कांग्रेस को चंद कार्यकत्र्ताओं ने ही हराने का काम किया है। पूर्व महापौर यशपाल राणा ने कहा कि वह पार्टी हाईकमान के समक्ष रुड़की की स्थिति को रखेंगे। वहीं ज्वालापुर से निर्वाचित विधायक रवि बहादुर ने कहा कि आम कार्यकत्र्ता ने रात-दिन मेहनत कर कांग्रेस के पक्ष में काम किया है, लेकिन कुछ जगह गलती की गई है। बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर नाराजगी जताई कि संगठन ऐसे व्यक्तियों को तरजीह देना बंद करे जोकि चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर काम करते हैं। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कलीम खान, श्रवण गोस्वामी, राजेंद्र ङ्क्षसह, सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।
विकासनगर: विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग कर चर्चा में आए कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आकिल अहमद ने कहा कि यदि उनके इस्तीफे से पार्टी को संजीवनी मिलती है तो वह तैयार हैं। नगर के एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान आकिल अहमद ने कहा कि उन्होंने टिकट वितरण से पहले ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बताया था कि स्थानीय व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतारा जाए।
बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया गया तो सहसपुर विधानसभा में चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन उस समय उनकी बात नहीं सुनी गई।
यह भी पढ़ें- मसौधा सीएचसी से हुआ औपचारिक शुभारंभ, शुरू हुआ बच्चों का टीकाकरण
उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बयान पर कहा कि, उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने के बारे में वह प्रदेश के प्रभारी देवेंद्र यादव और पार्टी पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश से पूछें कि मनोनयन का पत्र किसने दिया। कहा कि गलत तरीके से किए गए टिकट वितरण की वजह से जो हार हुई, उसका ठींकरा प्रदेश अध्यक्ष ने निष्ठावान कार्यकत्र्ता पर फोडऩा चाहा। उन्होंने रंजीत रावत के उस बयान की भी ङ्क्षनदा की, जिसमें उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बयान को लेकर उन पर आरोप लगाए। इस मौके पर राजू तोमर, गुलफाम जान, शोएब मलिक, मोहम्मद अनवर, अब्दुल्लाह आदि मौजूद रहे।