विधुत विभाग ने नगरपालिका का काटा कनेक्शन नगरपालिका ने विधुत विभाग का करीब साढ़े 22 लाख का देना है बिल। कनेक्शन काटने के कारण कल रात आधे नगर में अंधेरा छाया रहा। अभी पूरे नगर की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन नहीं काटे गए हैं। इस वजह से आधे शहर में स्ट्रीट लाइट जल रही है। आज बाकी स्ट्रीट लाइटों की बिजली भी काट दी जाएगी।
विधुत विभाग का नगर पालिका पर करीब साढ़े 22 लाख रुपया बकाया है। कई बार नोटिस देने के बाद भी जब नगर पालिका ने बिजली का बिल जमा नहीं किया तो विभाग ने कल नगरपालिका के स्ट्रीट लाइटों की बिजली काटने का काम शुरू कर दिया। करीब आधे नगर में स्ट्रीट लाइटों के संयोजन काट दिए गए हैं। इस वजह से बागनाथ वार्ड में स्ट्रीट लाइटें नहीं जली। वहां में अंधेरा पसरा रहा।
यह भी पढे़ं- दिल्लीवासी अब फ्री में कर सकेंगे अयोध्या का दर्शन
वहीं अन्य इलाकों की स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन अभी नहीं काटे गए हैं। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने बताया कि नगर पालिका के ऊपर साढ़े 22 लाख रुपये से अधिक का बकाया है। पालिका ने इस वित्तीय वर्ष में कोई भी रकम जमा नहीं की। नगर पालिका को कई बार बिल जमा करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है। जब नगर पालिका ने बकाया भुगतान करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो बिजली काटने के सिवा कोई विकल्प नहीं था। कल तमाम स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। शेष स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन आज काट दिए जाएंगे। ईई ने बताया कि अन्य जिन विभागों ने बिजली का बकाया बिल जमा नहीं किया है। सभी के कनेक्शन काटे जाएंगे।