पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली ने चुनाव आयोग निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर भट्ट को 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन देकर मांग की है कि बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर जनवरी 2022 तक नए वोटरों के नाम को लिस्ट में जोड़ने वह जो पुराने वोटर अब नहीं रहे उनके नाम लिस्ट से हटाए जाने का कार्य करें उन्होंने मांग करते हुए कहा है।
कि त्रिस्तरीय चुनाव के लिए जो भी समय निर्धारित करें वह कैसा समय निर्धारित करें जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो उन्होंने बताया कि 28 मार्च से 20 अप्रैल तक वह 26 अप्रैल से 24 मई तक बच्चों की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं होनी है अगर इस दौरान चुनाव की तिथि निर्धारित की जाती है तो चुनाव की गतिविधियों के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी और इसका असर होने वाली परीक्षाओं पर भी पड़ेगा।
यह भी पढे़ं- PM मोदी संग परीक्षा पर चर्चा: 1 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे
राव आफाक अली ने जानकारी देते हुए बताया कि सलेमपुर जिला पंचायत सीट को दो भागों में बांट दिया गया है एक का नाम बहादराबाद तो दूसरे का नाम बोंगला रख दिया गया है उन्होंने कहा कि 1 सीट को दो भागों में बांट कर चुनावी माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है राव आफाक अली ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर एससी ओबीसी और जनरल को उनके आधार पर ही रखा जाना चाहिए लेकिन इस बार एससी किस जगह ओबीसी और ओबीसी की जगह जनरल की फेरबदल नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि 22 मार्च को जिलाधिकारी हरिद्वार को अपने 4 सूत्रीय का ज्ञापन गया था लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके पश्चात आज अपनी 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन चुनाव आयोग के निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेख भट्ट को सौंपा है जिस पर उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस पर कार्यवाही की जाएगी।