मसूरी पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज माल रोड का निरीक्षण किया और उसके बाद नगर पालिका परिषद के सभागार में जल संस्थान मसूरी वन प्रभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण जल निगम, वन विभाग स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के साथ बैठक कर शहर के विकास कार्यों को लेकर जानकारी दी इस दौरान अधिकारियों से संतुष्ट जवाब न मिलने पर जमकर फटकार भी लगाई और 15 दिनों के भीतर फिर बैठक कर कार्यों की गति को लेकर समीक्षा करने की बात कहीं
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने माल रोड का भी निरीक्षण किया और पेयजल निगम को सीजन से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के साथ ही डामरीकरण को लेकर दिशा निर्देश दिए।
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी विभागों को तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर भी वार्ता की।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिव्य प्रेम सेवा मिशन के समारोह में हुए शामिल
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस से शक्ति बरतने की बात कही उन्होंने कहा कि माल रोड में प्रतिबंधित समय में वाहनों के प्रवेश पर रोक है इसके बावजूद भी लोग माल रोड पर घूम रहे हैं जिससे पर्यटकों को परेशानी होती है उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा ऐसे लोगों का चालान कर कार्रवाई की जाए।