राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दिव्य प्रेम सेवा मिशन के समारोह में हुए शामिल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन के समारोह में भाग लिया, कार्यक्रम को लेकर दिव्य प्रेम सेवा मिशन और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां की है. बता दें कि कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए और उनकी तमाम समस्याओं को देखते हुए 25 साल पहले हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना हुई थी।आज भी दिव्य प्रेम सेवा मिशन न केवल कुष्ठ रोगियों की देखभाल कर रहा है, बल्कि उन्हें नया जीवन देने का काम कर रहा है. ऐसे में 26, 27 और 28 मार्च को दिव्य प्रेम सेवा मिशन अपना रजत जयंती समारोह मना रहा है।
यह भी पढ़े- राष्ट्रपति आज आएंगे हरिद्वार, सुरक्षा का अभेद्य दुर्ग तैयारइस तीन दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शिरकत करेंगे। वहीं, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल ले.जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और बाबा रामदेव भी मौजूद हैं।