बुलडोजर चलने पर दो सरकारी विभाग आमने-सामने

उधम सिंह नगर के दिनेशपुर में रात में चली सिंचाई विभाग के भवन पर बुलडोजर चली दो सरकारी विभाग आमने सामने है सिंचाई विभाग नगर पंचायत प्रशासन पर भवन तोड़ने का आरोप लगा रहा है। वहीं नगर पंचायत के प्रशासन इससे इनकार कर रहा है दिनेशपुर में 6000 वर्ग मीटर जमीन 60 के दशक से सिंचाई विभाग के पास थी।  उसमें बिल्डिंग बनी हुई थी लेकिन कुछ साल पहले नगर पंचायत में एक चौथाई हिस्से में शॉपिंग कंपलेक्स बना लिया था।

इसके खिलाफ सिंचाई विभाग कोर्ट में गया और फैसला नगर पंचायत के हक में गया इस फैसले के खिलाफ विभाग हाईकोर्ट पहुंचा था और सोमवार को पहली सुनवाई हुई है सिंचाई विभाग का आरोप है कि सुनवाई वाली रात नगर पंचायत ने उनके कब्जे की जमीन पर दो भवन और एक गोदाम पर बुलडोजर चलवा दिया जिसमें रखा सरकारी दस्तावेज भी मलबे में दब गया।

यह भी पढे़ं-उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से हटेंगे अवैध लाउडस्पीकर

सिंचाई विभाग का तर्क है कि 986 वर्ग मीटर जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है और इस दायरे के बाहर गैर विवादित जमीन पर बने उनके भवन को क्यों तोड़ा गया नगर पंचायत का कहना है कि वह जमीन का केस जिला कोर्ट में जीत चुके हैं और जमीन पर पार्किंग प्रस्तावित है नगर पंचायत में बुलडोजर चलाने से साफ इनकार किया है रात के अंधेरे में सरकारी भवन ध्वस्त कराने वालों की नियत पर शक पैदा करता है तो नगर पंचायत को इस मामले की जानकारी ना होना भी अपने आप मे सवाल जरूर खड़े कर रहा है।

More From Author

जसपुर नगर पालिका की बड़ी लापरवाही

रथ में दौड़ा करंट 2 बच्चों समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *