मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त दिशा निर्देशों के बाद बाहरी प्रदेशों से आने वाली उपखनिज सामग्री पर लगी रोक और आला अधिकारियों के आदेश पर गठित टीम द्वारा सीमा क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। जिसके चलते बाहरी प्रदेशों से अवैध रूप से लाई जा रही उपखनिज सामग्री पर गठित टीम द्वारा कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूला जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार देर रात कालसी वन प्रभाग अंतर्गत टिमली रेंज की हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर कुल्हाल चेक पोस्ट पर टिमली वन क्षेत्राधिकारी पूजा रावल की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने व्यापक अभियान छेड़ते हुए हिमाचल प्रदेश की सीमा से उपखनिज व अन्य खनिज सामग्री भर कर आ रहे वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़ें- CM पुष्कर सिंह धामी ने हरकी पैड़ी पर की गंगा पूजन
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी पूजा रावल ने बताया कि उच्चस्तरीय दिशा-निर्देश और आदेशों पर गठित टीम द्वारा समय -समय पर इस तरह की चैकिंग अभियान चलाकर अवैध तरीके से आ रही उपखनिज सामग्री को लेकर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि बाहरी प्रदेशों से आने वाली छूट वाली खनिज सामग्री की आड़ में प्रतिबंधित उपखनिज सामग्री लाये जाने की शिकायते मिल रही थी, जिसके चलते बाहरी प्रदेशों से आने वाले प्रत्येक खनिज सामग्री से भरे वाहनों को चेक करने के बाद ही प्रदेश में प्रवेश दिया जा रहा है।