सिफन कोर्ट से बेघर हुए मजदूरों ने मजदूर संघ के बैनर तले पालिका प्रशासन के द्वारा तीन मजदूरों के आवास तोड़ सामान सड़क पर रखने के विरोध में नगर पालिका कार्यालय में जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। बेघर मजदूरों को आवास देने की मांग की लेकिन जब पालिका में कोई भी अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया तो आक्रोशित मजदूरों ने शहीद भगत सिंह चौक पर जाम लगा दिया।
यह भी पढे़ं- पाकिस्तान को अमेरिका ने दी नसीहत
आईडीएच कूड़ा घर के निकट रह रहे तीन मजदूरों के घर तोड़ सामान सड़क पर रखने के विरोध में बैठक की गई। उसके बाद मजदूर संघ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मजदूरों ने नगर पालिका प्रांगण में धरने पर बैठ गए। आक्रोशित मजदूर पालिका से वापस शहीद भगत सिंह चौक पर आये और वहां पर नारेबाजी के साथ जाम लगा दिया।