उत्तर प्रदेश के बस्ती के रहने वाले सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव उत्तराखंड के किच्छा स्थित उनके आवास से बरामद हुआ। सूचना मिलते ही उनके परिजन स्थान में पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि वे पिछले पांच साल से अकेले यहां बंडिया भट्टा में बने अपने मकान में रह रहे थे। मूल रूप से पांडे पोखरा गांधीनगर बस्ती (यूपी) निवासी रामकृत राम (66) पुत्र भूरे राम फैजाबाद यूपी में सेवायोजन विभाग के निदेशक पद से साल 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने यहां बंडिया भट्टा में नमक फैक्टरी के निकट कालोनी में अपना मकान बना लिया था।
दीपावली के दिन गुरुवार को कालोनी के लोगों ने उनके मकान को कई दिन से बंद होने और उसमें से दुर्गंध आने की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उनके रिश्तेदारों व आस पड़ोस के लोगों को बुलाकर अंदर से बंद दरवाजे को किसी तरह तोड़ा गया तो रामकृत राम अपने बिस्तर पर मृत मिले।
पुलिस ने बताया है कि तीन-चार दिन पहले मौत होने का अनुमान है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। मृतक के बेटे अवनीश के मुताबिक एक रिश्तेदार के कहने पर उनके पिता ने यहां मकान बना लिया था। वह यहां रहते थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बस्ती में ही रहते हैं। अवनीश ने बताया कि उसके अलावा परिवार में मां व दो बहने हैं। अवनीश पंजाब नेशनल बैंक फैजाबाद में नौकरी करते हैं।पुलिस इस मामले पूछताछ कर रही है।