देहरादून : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश परेशानी का सबब बन रही है। शुक्रवार रात रायपुर में बादल फटने के कारण नदी पर बना पुल बह गया था। जिस कारण एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गई। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर कार को रेस्क्यू किया। मिली जानकारी के मुताबिक कार में 5 लोग सवार थे। जिन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है। सीएम धामी ने कहा कि सड़कों, पुलों, घरों और कुछ रिसॉर्ट्स को बहुत नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय प्रशासन को सड़क संपर्क और अन्य सेवाओं को बहाल करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही सीएम धामी ने भारी बारिश की चेतावनी को लेकर लोगों को यात्रा करने से बचने की अपील की।