उत्तरप्रदेशराजनीति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रबी गोष्ठी को किया संबोधित।
दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह कृषि विभाग द्वारा आयोजित रबी गोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती जीरो बजट खेती होती है, इससे किसानों को बड़ा लाभ होता है। डबल इंजन की सरकार किसानों की आमदमी को दोगुना करने का काम रही है।
सीएम ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना से जोड़ा गया। हम कृषि क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से किसानों को बहुत फायदा पहुंचा है। इसकी वजह से गेहूं के उत्पादन में यूपी नंबर वन बन गया है।
गोष्ठी में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं चारों मंडलों के अधिकारी व किसान शामिल हुए। किसानों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो गए।