हरिद्वार में उमड़ी यात्रियों की भीड़ करोबारियों के खिले चेहरे

शनिवार से तीन दिन की लगातार सरकारी छुट्टी होने के कारण धर्मनगरी हरिद्वार में उमड़ी यात्रियों की भीड़। शनिवार की सुबह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के यात्रियों की भारी संख्या में भीड़ देखी गयी। सोमवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद इगास की छुट्टी है, जिससे आस- पास के जिलों के श्रध्दालु पहुंचे धर्मनगरी।

यात्रियों की भारी संख्या में भीड़ बाजारों में भी देखने को मिली, भीड़ से हरकी पैड़ी के बाजारो में चार चॉद लग गए। इससे कारोबारियों के चेहरे खिले हुए नजर आए। वीकेंड पर आए यात्रियों ने जमकर खरीदारी की अपर रोड बाजार, बड़ा बाजार, मोती बाजार और सुभाष घाट के बाजारों पर लोगों का गुलजार देखने को मिला। हजारों की संख्या में आये श्रध्दालुओं ने हरकी पैड़ी पर दिनभर डुबकी लगाई, और शाम को गंगा आरती में झूम उठे।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में चल रही होम स्टे योजना, रोजगार के अवसर होंगे प्राप्त

यात्रियों की भीड़ के इस हुजुम में जाम जैसी समस्याएं भी देखने को मिली, हालांकि हाइवे पर यातायात पुलिस और सीपीयू लगातार ड्यूटी पर तैनात थे। यात्रियों के वाहनों की भीड़ में खड्डा पार्किंग, पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग व पंतदीप पार्किंग में फुल पार्किंग नजर आयी।

More From Author

कृषि कानून वापस लेने पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा शुक्रिया

कृषि कानूनों की वापसी से फिर करवट लेगी यूपी की राजनीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *