काशी तमिल संगम बुधवार को पंडित दीन दयाल जंक्शन, मुगलसराय स्टेशन पर तीसरा जत्था पहुंचा।
बता दें कि स्टेशन पर मेहमानों का भव्य स्वागत किया गया। 216 डेलीगेट्स का काशीवासियों और चंदौली के डीएम-एसपी ने पुष्प से स्वागत किया। ट्रेन आते ही मेहमानों को पहले तिलक लगाया गया फिर पुष्प वर्षा की। डमरू और ढोल बजाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दल में साहित्य के लोग शामिल हैं।