चारधाम यात्रा अगले साल शुरू होने वाली चार धाम यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों पर स्वास्थ्य सुविधाएं चाक चौबंद रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग यात्रा मार्गों के प्रमुख पड़ावों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए अस्पतालों का उच्चीकरण व निर्माण कराने पर विचार कर रहा है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव बना कर भेजे गए हैं। गंगोत्री धाम यात्रा मार्ग पर हर्षिल में 30 बेड या उप जिला चिकित्सालय स्तर के अस्पताल का निर्माण किए जाने के लिए प्रस्ताव स्वास्थ्य निदेशालय को भेजा गया है।
और इसके अलावा यमुनोत्री धाम यात्रा के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में 30 बेड के अस्पताल का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। साथ ही खरादी में भी 10 बेड का अस्पताल का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं चाक चौबंद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।