सोमवार को आगरा दौरे पर सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आगरा दौरे पर रहेगें। यहां वो 487.67 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे 88 परियोजनाओं का लोकार्पण करेगें ।
साथ ही तारघर मैदान में प्रबुद्धजन सम्मेलन व जनसभा होगी। राजकीय वायुयान से मुंख्यमंत्री दोपहर एक बजे गोरखपुर से खेरिया हवाई अड्डे आएंगे। पहले यहां से मैनपुरी जाएंगे। इसके बाद लौटकर अपराह्न तीन बजे तारघर मैदान पहुंचेंगे। यहां 5 बजे तक प्रबुद्धजन सम्मेलन व जनसभा करेंगे।
योजना —- नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सड़क की 219 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं का शिलान्यास होगा। जिनके लिए तारघर मैदान में शिलापट्ट लगाए गए हैं। 268 करोड़ रुपये की 17 योजनाओं का लोकार्पण होगा। जिनमें जीवनी मंडी पर दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत निर्मित 100 बेड का आश्रय गृह, ताजगंज में पेयजल आपूर्ति के लिए स्मार्ट वाटर मीटर, छात्राओं के आवास, सड़क व भवन निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। कमला नगर बाजार में मुख्य मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास करेगें।