उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने जा रहे हैं। चुनाव होने के कारण राष्ट्रीय दलों के नेताओं द्वारा उत्तराखंड में आना- जाना लगा हुआ है। नेताओं द्वारा ग्रामीण शहरी लोगों को अपनी-अपनी ओर लुभाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
17 नवंबर को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड का दौरा किया, मनीष ने अपने दौरे पर आकर घोषणा कि कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उप मुख्यमंत्री के दौरे के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक फिर से चुनावी सत्र के दौरान उत्तराखंड पहुंच रहे है।
अरविंद केजरीवाल राजधानी देहरादून में सबसे पहले आकर पत्रकारों से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। पत्रकारों से भेट के बाद केजरीवाल देहरादून में रोड शो भी करेंगे।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड परिवहन निगम ने दी नई सौगात-चलेंगी सीएनजी बसें
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी उत्तराखंड आकर जनता को अपनी ओर करने का पूरा प्रयास किया था। इस बार भी दिल्ली के सीएम का चुनावी समय में उत्तराखंड आने के पीछे क्या दिलचस्प होगा यह देखना बाकी है, कि क्या खास लेकर आए हैं, औऱ किस तरह लोगों के बीच पहुंचते हैं।
सिमरन बिंजोला