उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की संक्रमण दर की रफ्तार में अब काफी हद तक काबू पा लिया गया है। संक्रमण की गति अब धीमी पड़ गई है। उत्तराखंड सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में सिर्फ 11 व्यक्ति ही संक्रमित पाए गए है। जबकि 11 संक्रमित व्यक्ति एक ही शहर के न होकर अलग- अलग शहरों के है।
इनमें से आठ मामलें देहरादून और तीन मामले हरिद्वार के हैं। इससे यह अनुमानित किया जाता है कि संक्रमण की दर केवल 0.11 फीसदी ही रह चुकी हैं। देश में अब जो एक्टिव केस है वो 187 ही रह गए है, और रिकवरी की संख्या 96 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें-परिवहन विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारियों ने की हड़ताल
इनको देखते हुए एक अछ्छी खबर और सामने आयी है- कि वर्तमान में बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग में एक भी संक्रमित मामला नहीं है। इन तीनों जिलों को हम एक तरह से हाल ही में कोरोनामुक्त जिले कह सकते है। वहीं सबसे ज्यादा एक्टिव केस देहरादून में 132 हैं, 23 संक्रमित अल्मोड़ा और तीसरे स्थान पर 15 एक्टिव केस हरिद्वार में है। हालातों में सुधार आ रहा है लेकिन अभी भी संक्रमण हमारे आस-पास ही है, इसलिए हम सभी को सावधान व सतर्कता की पूरी आवश्यकता है।
सिमरन बिंजोला