यूपी के सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार के गोरखपुर आएंगे, व यूपी के सीएम मानबेला पर आयोजित कार्यक्रम में 1400 लोगों को पीएम आवास का तोहफा भी देंगे। सूत्रों के अनुसार सोमवार को योगी भाजपा के राष्ट्रीय नेता जेपी नड्ड़ा के साथ भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों में सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। फिर दोपहर बाद वनटांगिया गांव के लोगों के साथ भी बात-चीत करेंगे।
सोमवार की शाम को सीएम लखनऊ को रवाना हो सकते है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी रविवार की शाम को करीब पांच बजे एयरपोर्ट पर आएंगे, फिर वह मानबेला में गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी गोरखपुर मंदिर जाएंगे, वहां पर अधिकारियों के साथ बैठक कर, पीएम मोदी के आने को लेकर तैयारियों की समीक्षा भी कर सकते है।
सूत्रों के अनुसार महापौर सीताराम जायसवाल ने शनिवार की शाम मानबेला पहुंचकर पीएम आवास योजना के तहत बने हुए, आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां देखीं। इस कार्यक्रम की तैयारियों से संतुष्ट महापौर ने बताया कि पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना सबको आवास के तहत लगातार निराश्रित लोगों को आवास दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-बद्रीनाथ धाम के कपाट आज होंगे बंद
जानकारी के अनुसार जो लंबे समय से किराए के मकान मे रह रहे लोगों के आवास का सपना भी पूरा होने जा रहा है। योगी की मौजूदगी में उन्हें चाबी भी वितरित की जाएगी।
शिवानी चौधरी