रेलवे द्वारा की जाने वाली पिलरबंदी की कार्यवाही के विरोध में हल्द्वानी में आज हजारों लोग बीच सड़क पर बैठ गए हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील कर दिया है। बता दें कि विरोध कर रहे लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। साथ ही पुलिस बल भी तैनात किया गया है। तो वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एडीएम मनीष सिंह, एसपी सिटी हरबंस सिंह, एसपी क्राइम जगदीश चन्द्र, सीओ भूपेंद्र धौनी भी मौजूद हैं। तो वही प्रशासन की टीम रेलवे स्टेशन पहुंच रही है। रेलवे आज सीमांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।