हिमाचल प्रदेश डलहौजी में सर्दियों के सीजन की पहली बर्फबारी हुई। शिमला, धर्मशाला और चंबा में वीरवार रात को बारिश हुई।
बता दें कि प्रदेश में ताजा बर्फबारी होने से दो नेशनल हाईवे समेत 134 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। इनमें 121 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। प्रदेश भर में 23 ट्रांसफार्मर, सात पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।
तो वही लाहौल को जोड़ने वाला मनाली-लेह मार्ग अटल टनल में ताजा बर्फबारी से बंद हो गया है। जलोड़ी दर्रा में हुई बर्फबारी से बाह्य सराज की 69 पंचायतों को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-305 भी बंद हो गया है।
भारी बर्फबारी से बिजली के तार और पोल टूटने से पांगी घाटी में ब्लैक आउट हो गया है।
लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला के अधिकांश क्षेत्र बर्फबारी से कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी डलहौजी पर्यटकों से गुलजार हो रही हैं।