शिवसेना विधायक को एक युवक ने किया ब्लैकमेल

शिवसेना विधायक को यौन शोषण मामले में फसाकर एक युवक ने की फिरौती की मांग, मांग पूरी न करने पर दी वीडियो वायरल करने की धमकी दी सूचना मिलने पर  क्राइम ब्रांच ने युवक को किया गिरफ्तार।

मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने अपनी इन्वेस्टिगेशन के दौरान एक युवक को  गिरफ्तार किया है, आरोप के अनुसार वह कई दिनों से शिवसेना विधायक को ब्लैकमेल कर रहा था।  पुलिस का कहना है कि इस बारें विधायक ने पुलिस के पास केस दर्ज करवाया था, जिसके अनुसार एक युवक ने मुंबई में शिवसेना विधायक को यौन शोषण मामले में फंसाकर 50 हजार रुपये मांगे।

यह भी पढ़े- कृषि कानून वापस होने से खत्म नहीं होगा आंदोलन

युवती के ज़रिए दिया शाज़िस को अंजाम

पुलिस उसे राजस्थान के भरतपुर से गिफ्तार करके मुंबई ले आई हैं, अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उसने एक युवती के माध्यम से इस शाज़िस को अंजाम दिया, पहले युवती के ज़रिये विधायक से बात की, फिर उसका अश्लील वीडियो भेजकर उसे जांसे में लेकर पैसों की मांग करने लगा।

अंजली सजवाण       

More From Author

 दक्षिण भारत में भारी बारिश से बिगड़े हालात

मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी पहुंची भारत दौरे पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *